उत्तर प्रदेश खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल मे बनाई जगह, अखिल भारतीय पुलिस हैंडबाल और बास्केटबॉल क्लस्टर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अखिल भारतीय पुलिस हैंडबाल और बास्केटबॉल क्लस्टर के बॉस्केटबाल में उत्तर प्रदेश की पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीम फाइनल में पहुंच गई है। बास्केटबॉल पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केरल को 64-53 अंकों के अंतर से हरा दिया। अब फाइनल में उत्तर प्रदेश का मुकाबला पंजाब से होगा। वहीं पंजाब ने सेमीफाइनल में राजस्थान को 60-38 अंकों से हराया। इसके साथ ही बास्केटबॉल महिला वर्ग का फाइनल उत्तर प्रदेश और केरल के बीच होगा।। उत्तर प्रदेश ने सेमीफाइनल में राजस्थान को 62-53 अंकों के अंतर से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में केरल ने एसएसबी को 51-48 अंकों के अंतर से परास्त किया।

पुरुष हैंडबाल फाइनल की तस्वीर भी आज साफ हो गई। पुरुष वर्ग में हैंडबाल के फाइनल में पंजाब के सामने सीआईएसएफ चुनौती पेश करेगा। फाइनल मुकाबला केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सीआईएसएफ ने सीआरपीएफ को 48-30 अंकों से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब ने महाराष्ट्र को 36-22 अंकों से शिकस्त दी। हैंडबाल महिला वर्ग में पंजाब ने सेमीफाइनल में राजस्थान को 27-20 अंकों के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

यह भी पढ़ेः लखनऊः सिग्नल पर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

संबंधित समाचार