Kanpur: रोजगार मेले में 543 युवाओं ने किया शिरकत, 186 को मिली नौकरी, इन शहरों में मिला जॉब का ऑफर...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेवायोजन विभाग की ओर से रूपरानी सुखनंदन सिंह महाविद्यालय नौबस्ता में रोजगार मेला लगाया गया। मेले में 543 युवाओं ने शिरकत की। इस दौरान 186 युवाओं को रोजगार मिला। खास बात यह रही कि मेले में युवाओं का शहर के साथ ही प्रयागराज और अहमदाबाद के लिए भी जॉब ऑफर किया गया। 

रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को रोजगार के लिए लगातार तैयारी किए जाने और अपडेट रहने की सलाह दी। मेले में सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने युवाओं को साक्षात्कार के दौरान तनाव न लिए जाने की सलाह दी। उधर मेले में शामिल हुए युवाओं को पंजीकरण करा उन्हें निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष साक्षात्कार के लिए अनुमति दी गई। मेले में ऐसे युवा जिन्होंने काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराया उनकी काउंसिलिंग भी निशुल्क कराई गई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 83 विशेषज्ञ करेंगे युवाओं की रोजगार काउंसिलिंग, घर बैठे समस्याओं का निकालेंगे हल, इस महीने शुरू होगी सुविधा...

संबंधित समाचार