Kanpur: 83 विशेषज्ञ करेंगे युवाओं की रोजगार काउंसिलिंग, घर बैठे समस्याओं का निकालेंगे हल, इस महीने शुरू होगी सुविधा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नौकरी के आवेदन करने से पहले युवाओं के मन में कई तरह के प्रश्न उठते हैं। इन प्रश्नों के उत्तर के लिए उन्हें कई बार भटकना भी पड़ता है। कई बार गलत सलाह से युवाओं को परेशानी भी उठानी पड़ती है। इन सब समस्याओं से छुटाकारा दिलाने के लिए सेवायोजन विभाग युवाओं को नई सुविधा देने जा रहा है। इस सुविधा के तहत 83 विशेषज्ञ काउंसलर के जरिए युवा घर बैठे रोजगार संबंधी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं। 

सेवायोजन विभाग की ओर से मई महीने में ऑनलाइन काउंसिलिंग सुविधा शुरू होगी। रोजगार संगम पोर्टल पर शुरू होने वाली इस सुविधा पर अब तक 83 विशेषज्ञों और काउंसलर का पंजीकरण कराया जा चुका है। यह काउंसलर युवाओं को करियर, बेहतर कंपनी, नौकरी के लिए बेहतर क्षेत्र, बाजार में मांग जैसे अन्य विषयों पर निशुल्क सलाह देंगे। इसी तरह पोर्टल पर मनोवैज्ञानिकों को भी पंजीकृत किया गया है। 

यह मनोवैज्ञानिक युवाओं को साक्षात्कार में चयनित न होने के बाद तनाव, साक्षात्कार के दौरान नर्वस हो जाना, साक्षात्कार के दौरान पसीना आना या फिर उत्तर आने के बाद भी न दे पाना संबंधी मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान निशुल्क ऑनलाइन काउंसिलिंग के दौरान करेंगे। युवाओं को मिलने वली सुविधा पर सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि युवाओं को ऑनलाइन काउंसिलिंग की सुविधा दिए जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मई से इसकी शुरुआत हो जाएगी। अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह से इसका ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। 

दो लाख युवाओं को मिलेगी सुविधा

रोजगार संगम पोर्टल पर शुरू होने वाली इस सुविधा से लगभग दो लाख युवाअें को लाभ हासिल हो सकेगा। विभाग की ओर से फिलहाल दो पोर्टल चल रहे हैं। सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल के युवा इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके लगभग दो महीने बाद विभाग के पुराने पोर्टल पर भी पंजीकृत युवा भी इस सुविधा का फायदा उठाने में सक्षम हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: टैरिफ वॉर में फंसे शहर के 129 युवा निर्यातक, कारोबार की अनिश्चितता से परेशान, संकट से उबारने को इन देशों से हो रहा संपर्क...

 

संबंधित समाचार