बाराबंकी: उकसाने और प्रताड़ित करने पर युवक ने लगाई फांसी, घर में कोहराम
बाराबंकी, अमृत विचार। इंस्टाग्राम पर मैसेज छोड़कर फांसी लगा लेने के मामले में आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। आरोप है कि महज प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के परिजनों ने युवक को इस कदर उकसाया और प्रताड़ित किया कि डरे-सहमे युवक को आत्महत्या करनी पड़ गई।
बताते चलें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंझपुरवा में हुई एक घटना में युवक अमन पाठक पुत्र पंकज पाठक ने प्रेम प्रसंग के चलते मिल रही धमकियों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि गांव की ही युवती अंजली यादव से प्रेम संबंध के चलते युवक को लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी। मां की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि अमन का अंजली यादव से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर अंजली के पिता कैलाश यादव, चाचा उमेश यादव एवं अन्य परिजनों द्वारा अमन को बार-बार धमकाया जा रहा था। परिजनों के अनुसार 8 अप्रैल की सुबह उक्त लोगों ने अमन को धमकी दी थी कि यदि वह अंजली से बात करता है तो उस पर मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भिजवा दिया जाएगा।
परिजनों का कहना है कि इस धमकी से डरा अमन पूरा दिन घर से नहीं निकला। शाम को उमेश यादव का फोन भी आया, लेकिन अमन ने डर के मारे कॉल रिसीव नहीं किया। बाद में अमन का शव घर के अंदर चादर से लटकता मिला। घर पर उस समय कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। मां कान्ती पाठक का यह भी आरोप है कि उमेश यादव के बहनोई ने अमन का मोबाइल व चांदी की चैन भी हड़प लिया था। परिजनों ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने तथा मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। कान्ती पाठक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: खून से लथपथ मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
