Kannauj: डीडी कृषि समेत छह अफसर बिना सूचना गायब, एक दिन के वेतन आहरण पर लगी रोक, मांगा गया स्पष्टीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। उप निदेशक कृषि समेत छह अधिकारी अपने कार्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित थे। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। इसके साथ ही एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। चेतावनी दी है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने की सूरत में संबंधितों पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने शुक्रवार 11 अप्रैल को उप निदेशक कृषि, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अदिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा है कि 11 अप्रैल 2025 को ‘आपके विभाग में संचालित विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में बुलाया गया किंतु आप अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। 

जिसके संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आप बिना अवकाश स्वीकृत कराए एवं सक्षम अधिकारी को अवगत कराए बिना जनपद मुख्यालय से बाहर थे। यह स्थिति अत्यंत खेदपूर्ण व आपत्तिजनक है।’ सीडीओ ने सभी छह अधिकारियों के एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए अपना स्पष्टीकरण मय साक्ष्यों सहित उनके कार्यालय में उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। कहा है कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को अवगत करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कल से शुरू होगा ‘बांग्ला’ मेला, कार्यक्रम में गायक 'दीप चटर्जी' व ‘ऋषि पांडा’ होंगे आकर्षण का केंद्र

 

संबंधित समाचार