Kanpur: कल से शुरू होगा ‘बांग्ला’ मेला, कार्यक्रम में गायक 'दीप चटर्जी' व ‘ऋषि पांडा’ होंगे आकर्षण का केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ‘उत्सारन’ की ओर से ‘बांग्ला मेला’ 12 से शुरू होगा। दो दिन तक मोतीझील स्थित लाजपत भवन लॉन में लगने वाले मेले में शहरवासियों को बांग्ला संस्कृति की झलक दिखाई देगी। मेले में इस बार बंगाल के गायक ‘दीप चटर्जी एण्ड बैंड’ और प्रसिद्ध गायक ‘ऋषि पांडा’ मुख्य आकर्षण होंगे। 

यह जानकारी गुरुवार को उत्सारन संस्थान के पदाधिकारी पुलक भट्टाचार्या ने दी। उन्होंने बताया कि मेले में इस बार बंगाली गानों की अंताक्षरी भी दर्शको के अकर्षण का केंद्र रहेगी। बताया गया कि बांग्ला मेला के साथ ही 'पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड' की ओर से एक ‘बुक फेयर’ का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शुभाशीष गुप्ता, समीर चक्रबर्ती, प्रबिर सरकार, प्रतीक डे, अमिताभ चंद्र सहित अन्य मौजूद रहेंगे। मेले में 12 अप्रैल को बांग्ला मेला-2025 व "बुक फेयर की शुरुआत शाम को होगी। 

पहले दिन बांग्ला गीतों की आंतक्षरी भी आयोजित होगी। इसके अलावा दीप चैटर्जी एण्ड बैंड द्वारा संगीत प्रस्तुति होगी। उधर 13 अप्रैल को साहित्यिक चर्चा मशहूर लेखक ‘राजा भट्टाचार्य’ एवं नाट्य कलाकार ‘सुहान बसुश् की उपसतिथि में होगी। इसके अलावा जनरेशन नेक्स्ट एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा शो का आयोजन होगा। शाम को मशहूर बंगाली गायक ऋषि पांडा द्वारा म्यूज़िकल नाइट आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रोजगार मेले में 543 युवाओं ने किया शिरकत, 186 को मिली नौकरी, इन शहरों में मिला जॉब का ऑफर...

 

संबंधित समाचार