Kanpur Dehat: प्रेमी की मौत के बाद फंदे पर झूल प्रेमिका ने दी जान, मौत से पहले दोनों में विवाद की चर्चा, छानबीन शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात, पुखरायां, अमृत विचार। बरौर थाना क्षेत्र के टूटुईचांद में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के फंदा लगाकर जान देने की जानकारी के बाद प्रेमिका भी फांसी पर झूल गई। घटना में दोनों की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। 

बरौर थाना क्षेत्र के टूटुईचांद निवासी महेशचंद्र शंखवार ने बताया कि उनका पुत्र विपिन (18) शुक्रवार सुबह घर से बाजार करके आया और पुराने घर में चला गया। वहां पर प्रांशी पुत्री तारबाबू से किसी बात पर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद वह घर आया और पानी की बोतल लेकर शौच के लिए चला आया। आरोप है कि अवधेश कटियार के आम के पेड़ के नीचे विपिन व प्रांशी के बीच फिर विवाद हो गया। जिसके बाद विपिन ने जामुन के पेड़ में लाल-पीले दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

प्रांशी ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। युवक की मौत पर उसकी मां विजय लक्ष्मी, बहन संगीता, गीता, संध्या, दीपिका, भाई धर्मेंद्र आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वहीं टूटुईचांद निवासी सुमनलता ने बताया कि उनकी पुत्री प्रांशी (17) दोहरापुर के पातालेश्वर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। शुक्रवार को मोहल्ले के विपिन की फंदा लगाकर जान देने पर वह देखने गए थे। इसी दौरान प्रांशी ने घर के पीछे तालाब किनारे खड़े बेरी के पेड़ में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। 

उसके राजमिस्त्री पति तारबाबू शंखवार काम करने गौरीकरन गांव गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मृतका की मां ने कहा कि उन्हें प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी। वहीं जानकारी पर सीओ डेरापुर देवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने मौके पर छानबीन की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों की सूचना पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

सवालों के घेरे में छात्रा का फंदा लगाना

प्रेम प्रसंग में प्रांशी द्वारा पेड़ पर फंदा लगाकर जान के मामले में लोग तरह-तरह के कयास लगाते रहे। फंदे पर झूलने के बाद प्रांशी का शव घुटनों के बल मिला और डाल की ऊंचाई भी नाम मात्र की थी। ऐसे में खुद फंदा लगाकर जान देने पर सवाल खड़े होते रहे। वहीं युवक की मौके बाद युवती घर पर अकेली थी और परिजन मृतक के घर गए थे। ऐसे में उसने जान देने के लिए घर के बजाय तालाब किनारे पेड़ क्यों चुना। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: होटल में बेहोश मिला सींचपाल, अस्पताल में मौत, बहन को लेने शुक्रवार को मुंबई जाना था, परिजनों ने कहा ये...

 

संबंधित समाचार