प्रयागराज : चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में विजयी प्रत्याशी रामवीर सिंह के निर्वाचन को चुनाव याचिका दाखिल कर मुरादाबाद निवासी मोहम्मद रिज़वान ने चुनौती दी है। याची के अधिवक्ता को सुनने के बाद न्यायमूर्ति समित गोपाल की एकल पीठ ने सभी विपक्षियों को नोटिस जारी कर चुनाव याचिका में लगाये गये आरोपों के संबंध में साक्ष्य सहित जवाब दाखिल करने को कहा है।

नोटिस न्यायालय के नियमों के अध्याय 15-ए के नियम 6 के तहत दिए गए तीनों तरीकों से विपक्षियों को जारी करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि निर्धारित तिथि को या उससे पहले उपस्थित न होने की स्थिति में मामले की सुनवाई विपक्षियों की अनुपस्थिति में होगी।

मामले की अगली सुनवाई आगामी 5 अगस्त 2025 को सुनिश्चित की गई है। मोहम्मद रिजवान ने चुनाव याचिका में विजयी प्रत्याशी रामवीर सिंह पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि  उन्होंने सत्ता का प्रभाव दिखाकर लोगों को प्रभावित किया। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि विजयी प्रत्याशी ने भ्रष्ट आचरण के आधार पर कुंदरकी उपचुनाव जीता है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News : एलिवेटेड रोड निर्माण में लगी गर्डर सेट में दुपट्टा फंसने से छात्रा घायल

संबंधित समाचार