अमेठी में रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को हुई जब व्यक्ति अयोध्या रोड पर मौर्य मार्केट के पास अपनी बाइक खड़ी करने के बाद सड़क पार कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि सरोज प्रजापति नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जगदीशपुर के थाना प्रभारी (एसएचओ) धीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना में शामिल ट्रक की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट

संबंधित समाचार