Hanuman Janmotsav: हनुमान जयंती पर वाराणसी में निकाली गई शोभा यात्रा, अजय राय भी हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बुहत ही खास है। आज यानि 12 अप्रैल दिन शनिवार को हनुमान जयंती है। चैत्र पूर्णिमा के दिन आज भक्ति, उत्साह और उमंग के साथ बजरंगबली का जन्मोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। हनुमान जयंती के मौके पर मंदिर सज कर तैयार हो गए हैं। कहीं सुंदरकांड को कहीं हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है। 

भक्त आज व्रत रखकर बाबा को मनाने का प्रयास करेंगे। मंदिरों में भोर होते ही भक्तों की भीड़ पवनपुत्र के दर्शन के लिए उमड़ना शुरू हो गई है। आज दिनभर कहीं भंडारे होंगे तो कहीं भजन-कीर्तन। हनुमान जयंती पर हर तरफ भक्ति की बयार बहेगी।

 वहीं हनुमान जयंती के अवसर पर वाराणसी में धूम-धाम से शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी शामिल हुए। इस दौरान अजय राय ने कहा, "आज काशी में बाबा विश्वनाथ की नगरी में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। ये 25वां साल है, हम 25 से लगातार ये कार्यक्रम कर रहे हैं। हम सब देशवासियों, प्रदेश वासियों और काशी वासियों के लिए मंगल कामना करते हैं।"

यह भी पढ़ें:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट

संबंधित समाचार