WhatsApp लेकर आया है ढेर सारे नए फीचर्स, अब बदलेगा कॉलिंग से लेकर चैटिंग तक का एक्सपीरियंस
6.png)
WhatsApp New Features: WhatsApp काफी समय से अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के नए फीचर्स लेकर आ रहा है। जिससे न सिर्फ उनका चैटिंग का एक्सपीरियंस बदल सकें बल्कि ओवर ऑल एक नए तरह का अनुभव हो सके। दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में ग्रुप चैट, वॉइस और वीडियो कॉलिंग, मेंशन जैसे कई फीचर्स जुड़े हैं। इन नए फीचर्स के जुड़ने से यूजर्स को कॉलिंग और चैटिंग का एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए जानते हैं की क्या हैं वाट्सऐप के ये नए फीचर्स...
WhatsApp में यूजर्स को ग्रुप चैट में एक नया फीचर दिया है। अब यूजर्स ये देख सकते हैं कि उनके ग्रुप में कितने लोग ऑनलाइन हैं। वाट्सऐप का ये नया फीचर ग्रुप से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद होगा। इससे यूजर्स आसानी से जान सकेंगे की कौन-कौन ऑनलाइन है और कौन ऑफलाइन। यूजर ग्रुप में कुछ पोस्ट करने से पहले जान सकेंगे कि उस ग्रुप में कितने लोग अभी एक्टिव हैं, तो आप उसी हिसाब से अपने मैसिज डाल सकेंगे।
इसके अलावा वाट्सऐप में यूजर्स के लिए एक हाईलाइट नोटिफिकेशन फीचर भी जोड़ा गया है। इस नए फीचर से यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में ऐसा ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से वे तय कर पाएंगे कि आपको किन मैसेज का नोटिफिकेशन चाहिए और किन मैसेजिस का नहीं। यूजर्स मैसेज और हाईलाइट्स यानी की मेंशन, रिप्लाई और कॉन्टैक्ट्स में से कोई एक ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
वाट्सऐप में एक और नया फीचर एड ऑन किया है। इसमें यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ इवेंट क्रिएट कर पाएंगे। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स इवेंट में चैट्स को जोड़ सकते हैं। इसके लिए एक टैपेबल रिएक्शन फीचर दिया जाएगा। इसकी मदद से आप मैसेज पर टैप करके यह पता लगा सकेंगे कि कितने लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है।
इसके अलावा वाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग के दौरान कॉल जूम फीचर को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा किसी को भी चैट से सीधे चल रही कॉल में बदले का भी ऑप्शन दिया जाएगा। इसके लिए add to call या call to video पर टैप करना होगा। इससे कॉल ड्रॉप होने या फ्रिज होने का खतरा भी नहीं रहता है।
वाट्सऐप में एक वीडियो नोट्स फीचर भी एड किया है। जिसकी मदद से ग्रुप एडमिन 60 सेकेंड्स का वीडियो चैनल में डायरेक्ट रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे। इसके साथ चैनल्स में वॉइस ट्रांसक्रिप्ट फीचर भी दिया गया है। ग्रुप एडमिन किसी को QR कोड के जरिए भी चैनल में जोड़ पाएंगे।
यह भी पढ़ेः प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था छात्र, लेकिन ऐसे पकड़ा गया, देखें Video