प्रयागराज: दलित युवक की निर्मम हत्या कर शव को फूंका, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में शनिवार रात एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव जला दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (करछना) वरुण कुमार ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि असौटा गांव में एक बाग में अधजला शव मिला है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी पहचान देवी शंकर (35) के रूप में की। 

कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर में शंकर की हत्या का आरोप दिलीप सिंह और अन्य पर लगाया गया है। शिकायत में कहा गया कि दिलीप ने शंकर को गेहूं की धुलाई के लिए बुलाया था। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर कुल सात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इससे पूर्व, पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया था कि शंकर (30) की हत्या कर उसका शव जलाने का प्रयास किया गया। यादव के अनुसार, आरोप है कि शंकर जिस व्यक्ति के घर मजदूरी करने गया था, उसी ने हत्या की।  

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अंबेडकर जयंती पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें

संबंधित समाचार