शाहजहांपुर: लोन लेकर भूल गए मालिक, प्रशासन ने कर दी मूंगफली फैक्ट्री सील

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रशासन ने बैंक लोन की अदायगी न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने अल्हागंज में स्थित आरके इंटरप्राइजेज नाम की मूंगफली प्रोसेसिंग फैक्ट्री को सील कर दिया है।

फैक्ट्री के मालिक ने एचडीएफसी बैंक की रोजा शाखा से 25 लाख 50 हजार रुपये का लोन लिया था। कई साल प्रशासन ने तहसील जलालाबाद को वसूली के लिए निर्देश दिए थे।

प्रभारी संग्रह और अमीन द्वारा कई बार नोटिस भेजने के बावजूद फर्म के मालिक ने कोई धनराशि जमा नहीं की। इसके बाद एडीएम ने उप जिलाधिकारी जलालाबाद के साथ फैक्ट्री पहुंचकर उसे सील कर दिया।

एडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि ऐसे और भी बकायेदार हैं। सभी अमीनों को वसूली के कड़े निर्देश दिए गए हैं। वसूली न करने वाले अमीनों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। लोन न चुकाने वाली अन्य फर्मों को भी सील किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खंभे के पास पेशाब कर रहा किशोर करंट की चपेट में आया, मौत

संबंधित समाचार