अयोध्या: रामलला की शरण में पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन-पूजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या/लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 30वां मुकाबला सोमवार लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा। मैच खेलने पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम रविवार को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंची है। खिलाड़ियों ने यहां हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई। 

cats

टीम यहां करीब 50 मिनट तक रही। दर्शन के बाद सभी खिलाड़ी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बता दें एलएसजी (LSG) जहां अपने छह में से चार मैच जीतकर आठ अंकों के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं, सीएसके अपने छह में से पांच मैच हार चुकी है और वह सिर्फ दो अंकों के साथ 10वें यानि आखिरी स्‍थान पर है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सीएसके की कमान एमएस धोनी के हाथ है।

संबंधित समाचार