Kanpur: सपा विधायक से धक्का-मुक्की, सपा नेता ने लगाया विधायक के गनर पर मारपीट का आरोप, विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। फेथफुलगंज में कैंट विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक हसन रूमी से कुछ लोगों ने धक्का मुक्की की। विधायक के गनर ने बचाने का प्रयास किया। गनर पर भी मारपीट का आरोप है।

फेथफुलगंज दीना सौदागर मस्जिद के पास सामने वाली गली में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। समाजवादी पार्टी के विधायक हसन रूमी विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। यहां मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नगर उपाध्यक्ष धीरज यादव से बहस हो गई। धीरज यादव ने आरोप लगाया कि विधायक के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें धक्का मारा और उसे पीटने की कोशिश की।

इस बारे में विधायक का कहना है कि युवक पहले मुझसे बातचीत कर रहा था, अचानक उसके तेवर बदल गए और वह मेरी ओर बढ़ा जिसपर मेरे गनर ने युवक को हाथों से पीछे हटा दिया। लेकिन मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। मेरे साथ किसी ने कुछ नहीं किया है, गनर ने अपनी ड्यूटी का पालन किया। वहीं धीरज यादव ने कहा कि ये कार्य विधायक निधि से नहीं हो रहा है, उसके बावजूद विधायक विकास कार्य में अपना बोर्ड लगाने के लिए पहुंचे थे। मैंने विरोध किया जिस पर विधायक के गनर ने मुझे पीटने की कोशिश की। क्षेत्रीय लोगों ने मुझे बचाया।

यह भी पढ़ें- कानपुर में तंत्र-मंत्र में फंसाकर एयरफोर्स अफसर से 9.50 लाख ठगे: घर से बीमारी भगाने व दबा धन दिलाने का दिया झांसा 

 

संबंधित समाचार