बाराबंकी : धूमधाम से मना खालसा साजना दिवस, लोगों ने छका लंगर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने वाहेगुरु के सजे दीवान पर टेका माथा

बाराबंकी : वैशाखी पर्व के मौके पर रविवार को खालसा साजना दिवस लाजपत नगर के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान हजूरी रागी जत्था ने पांच सिखों के बलिदान के बारे में प्रकाश डाला गया। फिर शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। उसके बाद सभी धर्मों के लोगों ने लंगर छका। कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने वाहेगुरु के सजे दीवान पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।

हजूरी रागी जत्थे के भाई तीरथ सिंह ने मौजूद लोगों से कहा कि आज के दिन श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज जी द्वारा संगत से उनके शीश की मांग की गई तब संगत में से पांच सिखों द्वारा गुरु के चरणों मे अपने शीश भेंट किये थे। उन्हें अमृत छकाकर सिंह सजाकर खालसा का रूप दे सिख धर्म की स्थापना की गई। उसके बाद खालसा दिवान की साजना की और बाद में उन्हीं पांच प्यारों द्वारा खुद अमृतपान करके सिंह सजे और तभी से ये बात प्रचलित है। आपे गुरु आपे ही चेला उसी पर्व को आज सिख समाज खालसा साजना के रूप मनाता है। गुरुद्वारे में पहले दीवान मे सुखमनी साहब का पाठ, नितनेम साहब जी का पाठ व उसके उपरांत हुजूरी रागी जत्था सरदार भाई तीरथ सिंह जी द्वारा कीर्तन किया गया।

उसके उपरांत चंडीगढ़ से आए भाई हरप्रीत सिंह और उनके साथियों द्वारा गुरुजस गायन किया। जिसे संगत ने बड़े प्यार से सुना। उसके उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया। जिसे सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ एक पंगत में बैठ कर छका। कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने माथा ठेका। राज्यमंत्री ने कहा कि सिख समाज ने हमेशा राष्ट्रहित में अहम योगदान दिया है। आज पूरे देश में बैसाखी का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भूपेन्द्र सिंह, अधिवक्ता संतोष सिंह, सेवादार सरदार चरनजीत सिंह, पूर्व प्रत्याशी सदर रामकुमारी मौर्य, नवीन सिंह, सरदार जसबीर सिंह, सरदार हरपाल सिंह, सरदार मनमीत सिंह, सरदार प्रेमपाल सिंह, सरदार रणबीर सिंह, सतनाम सिंह, चरनजीत गाबा, प्रदीप जैन, रविनन खजांची, सरदार राजदीप सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार रविंदर सिंह, अधिवक्ता सरदार रविंद्रपाल सिंह, सुमित्रा कौर, रंजीत कौर, नरेंद्र कौर, सुरजीत कौर, इंदरजीत कौर, कवलजीत कौर, तनमीत सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार तनप्रीत सिंह, सनी सिंह, मलकीत सिंह, प्रीत सिंह, सरदार रविंदर सिंह, सरदार तेजपाल सिंह, रौनक सिंह, गोविंद सिंह और मलकीत सिंह आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय साधारण सभा

ग्राहक संरक्षण परिषद को मजबूत कर रही सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ग्राहक संरक्षण परिषद को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने यह बात सतरिख के टीआरसी कॉलेज में की। वे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय साधारण सभा को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब ग्राहकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे हैं। उन्होंने ग्राहक पंचायत के सुझावों को अमल में लाने का आश्वासन दिया।

श्री शर्मा ने व्यापार और अर्थव्यवस्था में ग्राहकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया। कॉलेज में देशभर से आए ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। बाराबंकी जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने ग्राहक पंचायत के 50 वर्षों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत सह संघ चालक सुमित खरे भी मौजूद थे। ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें:-मंगनी के बाद बिखरे सपने, शादीशुदा निकला मंगेतर : हकीकत सामने आने पर छोटे भाई से शादी का ऑफर

संबंधित समाचार