Kanchana Devi Murder Case : 13 दिन बाद भी वृद्धा के कातिलों का पता लगाने में पुलिस नाकाम,पहेली बनती जा रही वारदात
बाराबंकी : मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में 13 दिन पूर्व बुजुर्ग महिला की हत्या अभी भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है। इस घटना को लेकर पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है पर यह दावा कर रही कि शीघ्र ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि एक अप्रैल को थाना क्षेत्र के ग्राम चंदूरा की रहने वाली 75 वर्षीय महिला कंचना देवी अपने घर में मृत अवस्था में पाई गईं। घटना की सुबह वृद्धा के बाहर न आने पर सशंकित ग्रामीणों ने ताक झांक की तो उनके होश उड़ गए। महिला चारपाई से बंधी हुई थी, शव की दशा देखते हुए आशंका जताई गई कि वृद्धा की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतका के पति अवध बिहारी की करीब 15 साल पहले मृत्यु हो चुकी है।
वहीं वृद्धा के तीन पुत्र अशोक, नान्ह व सुरेश लखनऊ में रहकर मजदूरी करते हैं। मां की मौत की सूचना उन्हे भी दी गई। मौके पर पुलिस अफसर व जांच टीम भी पहुंची और पूछताछ करने के साथ ही खुलासे के लिए टीम भी बनाई पर घटना के 13 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। कोई सुराग तो दूर अभी तक यही पता नहीं चल सका कि वृद्धा की हत्या की वजह क्या है। पुलिस टीम हवा में ही हाथ पैर मार रही है। इस बारे में थानाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल जारी है। शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : आकाश आनंद ने मायावती से माफी मांगी-ससुराल वालों को नहीं बनने दूंगा मिशन में बाधा
