अरहर से मालामाल बाजार, चौतरफा आमद से दाल की कीमतें गिरीं

फुटकर मंडी में 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंची

अरहर से मालामाल बाजार, चौतरफा आमद से दाल की कीमतें गिरीं

नीरज मिश्र, अमृत विचार: कुछ माह पहले की ही बात है अरहर दाल की कीमतें सिर चढ़कर बोल रही थीं। फुटकर मंडी में अरहर दाल 170 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। लेकिन इस बार बाजार अरहर से मालामाल हो गया है। नतीजा मंडी पर दिख रहा है। बीते करीब एक पखवारे से अरहर दाल की कीमतें स्थिर हैं। थोक और फुटकर दोनों मंडियों में अरहर दाल की कीमतें गिरी हैं। भाव में गिरावट के पीछे व्यापारियों का कहना है कि सभी प्रांतों में अरहर की फसल अच्छी स्थिति में है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के बाद अब यूपी की फसल आने जा रही है। बाहर में माल लगातार आ रहा है। ऐसे में यह गिरावट लोगों की थाली में प्रोटीन बढ़ाने वाला है। अरहर दाल इस बार लगातार सस्ती होती जा रही है।

यह सही है अरहर दाल की कीमतें लगातार नीचे आई हैं। इसके पीछे वजह यह है कि सभी प्रांतों में अरहर की उपज बेहतर है। फसल खराब नहीं हुई। लगातार माल बाजार में आ रहा है। यूपी की उपज जल्द आने वाली है। माल ज्यादा है। इससे कीमतें कम हुई हैं। अव्वल अरहर दाल की थोक बाजार में कीमत 10,600 रुपये क्विवंटल पहुंच गई है।
भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन

इधर, लगातार अरहर दाल की कीमतें घट रही हैं। विदेश से बराबर अरहर आ ही रही है। वहीं देश के अलग-अलग प्रांतों में भी अरहर की फसल अच्छी है। इससे लगातार कीमतें कम होती चली जा रही हैं। अरहर दाल की सभी वैरायटी की कीमतें गिरी हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की फसल अच्छी है। यूपी की फसल अभी शेष है। अरहर दाल काफी सस्ती हो गई है।
राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष पांडेय दाल मंडी एवं संरक्षक लखनऊ व्यापार मंडल

थोक बाजार

दाल- कीमत रुपये प्रति क्विवंटल

अरहर दाल पुखराज ब्रांड - 10,500 से 10,600
सूरजमुखी - 10,100 से 10,200
डायमंड -8,500 -8,600

फुटकर बाजार

दाल- कीमत रुपये प्रति किग्रा.
अरहर दाल पुखराज ब्रांड - 118 से 120

सूरजमुखी - 114 से 115
डायमंड -90 -92

यह भी पढ़ेः ई-रिक्शा चालकों की दबंगई देखनी हो आलमबाग वार्ड आइए... दुकानों के बाहर लगी कतार, जाएं तो जाएं कहां  

ताजा समाचार

हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार
इटावा में प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास: राहगीरों के पहुंचने पर बची जान, इन पर दर्ज हुई FIR
कासगंज: मां से बोला बेटा-'न तू जीने देती है और न मरने'...अब खेत से मिला बुजुर्ग महिला का शव