Tirumala Temple: पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुपति मंदिर में कराया अपना मुंडन, बेटे के सही सलामत बचने पर मंन्नत की पूरी
अमृत विचार | साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर पवनोविच पिछले हफ्ते सिंगापुर में हउए हुए अग्निकांड में फस गए थे जिसके बाद उन्हें बचा लिया गया था | अब एक्टर और उनके बेटे भारत वापस आ चुके हैं |
https://twitter.com/i/status/1911582779105554872
उनके बेटे मार्क बिलकुल ठीक हैं | जिसके बाद पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेज़्नेवा ने तिरुमला मंदिर में अपने बेटे के जल्द ठीक होकर भारत वापस आने के लिए अपने बालों का दान किया |
पवन कल्याण की पत्नी ने मंदिर में किये अपने बालों का दान
तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में 14 अप्रैल को अन्ना लेज़्नेवा ने जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने भक्ति भाव से अपने बाल दान कर दिए। बता दे कि यह अनुष्ठान पद्मावती कल्याण कट्टा में आयोजित किया गया, जो तिरुमाला मंदिर के अंदर एक विशेष स्थान है, जहां धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लोग धार्मिक प्रतिज्ञा के तहत अपने बाल दान करते हैं। मुंडन के बाद अन्ना को अतिरिक्त पूजा-अर्चना और मंदिर अनुष्ठानों में भी भाग लेते देखा गया।
क्या हुआ पवन कल्याण के बेटे के साथ ?
बता दे कि बीते 8 अप्रैल को सिंगापुर के रिवर वैली रोड पर एक दुकान में को आग लग गई। जिसमे पवन कल्याण के 8 वर्षीय बेटेमार्क शंकर भी घायल बच्चों और वयस्कों में शामिल थे। उनके हाथ और पैर में चोटें आईं और धुएँ के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी। हलाकि, आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी और सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (SCDF) मौके पर पहुँचे।
सोशल मीडिया पर किया बयान जारी
घटना के समय अभिनेता और राजनेता स्थानीय समुदायों से मिलने के लिए आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में आधिकारिक दौरे पर थे। अपनी सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद, वे अपने बेटे के पास सिंगापुर चले गए। इसके बाद, पवन ने अपने बेटे के स्वास्थ्य के बारे में एक बयान जारी करते हुए लिखा था, "सिंगापुर में एक स्कूल में आग लगने से हमारा छोटा बेटा, मार्क शंकर घायल हो गया था और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है।' उन्होंने उन राजनेताओं और अभिनेताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने मार्क के ठीक होने की कामना की, साथ ही उन लोगों को भी जिन्होंने उनके नाम पर मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
ये भी पढ़े : Diesel Demand: कोरोना के बाद डीजल की मांग में सबसे कम वृद्धि, जानें सरकार ने क्या बताई वजह
