शाहजहांपुर: पति ने खाने को नहीं पूछा...पत्नी ने फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एक महिला ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी क्योंकि उसका पति बिना पूछे खाना खा लिया करता था। मकान की गैलरी में कुंडे से साड़ी के फंदे से महिला का शव लटका हुआ मिला। खेत पर गए परिवार वाले लौटकर आए तो उसका शव लटका देखा। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार लिया। इधर मृतका के मायके वाले पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के भाई से जानकारी की। 

कलान थाना क्षेत्र के गांव रोहन नगला निवासी अशोक कुमार की शादी दो साल पहले 24 वर्षीय प्रीति निवासी मंशा नगला थाना मिर्जापुर के साथ हुई थी। रविवार की दोपहर बाद उसका पति और परिवार के अन्य लोग गेहूं की फसल की कटाई के लिए खेत पर गए थे। घर पर प्रीति अकेली थी। परिवार वाले शाम सात बजे खेत से घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। पति ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजा नहीं खुला। पति मकान की छत से नीचे आया और देखा कि गैलरी में कुंडे से उसका शव साड़ी से लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को नीचे उतारा। 

इधर मृतका का भाई सुभाष परिवार वालों के साथ बहन की ससुराल पहुंच गया। मृतका के भाई सुभाष ने बताया कि अशोक ने दोपहर को फोन किया था कि प्रीति ने दो दिन से खाना नहीं खाया और काफी गुस्से में है। उसने प्रीति की बात उसकी मां से करायी है। प्रीति ने बताया कि उसके पति खाना खा लेते और हमको पूछते नहीं है। मां ने प्रीति को समझाया था। मृतका के भाई का कोई आरोप नहीं है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'