Lucknow News : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से दो छात्राएं भागीं, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Two girl students ran away from school : सुशांत गोल्फ सिटी के हसनपुर खेवली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की चहारदीवारी फांदकर रविवार को दो छात्राएं भाग गई। इसकी जानकारी होने पर वार्डन वंदना अवस्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छात्राओं की तलाश कर रही है।

हसनपुर खेवली में सरोजनीनगर का कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित होता है। विद्यालय की वार्डेन वंदना अवस्थी ने बताया कि रविवार सुबह 5.10 बजे दो छात्राएं पारूल और शिमला चहारदीवार फांदकर भाग गई। पारूल और शिमला को राजकीय बालगृह बालिका सिंधी कालोनी मानकनगर के अधिकारियों ने स्कूल में शिक्षा के लिए दाखिला दिलाया था। दोनों छात्राओं के भागने की जानकारी पूर्णकालिक शिक्षिका अर्चना ने दी। अर्चना ने जब दोनों नहीं मिली तो उनकी तलाश की।

परिचितों को कॉल कर जानकारी हासिल की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद वार्डेन को जानकारी दी। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक छात्राओं की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है, ताकि उनके भागने के रास्ते के बारे में जानकारी हो सके।

दवा लेने घर से निकली किशोरी लापता

बंथरा इलाके में रहने वाली महिला के मुताबिक उसकी 16 वर्षीया बेटी 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे बुखार की दवा लेने के लिए घर से निकली थी। उसके हाथ में सोने की अंगूठी और चांदी की पायल के साथ मोबाइल भी था। वह शाम तक वापस नहीं लौटी। उसका मोबाइल लगातार बंद रहा है।

तलाश करने के दौरान पता चला कि पहाड़पुर में रहने वाला रिशु उसे बहला फुसला कर अपने घर ले गया है। जहां अपने पिता विनोद लोहार की मदद से घर के अंदर छुपाए और घर के बाहर भेजने की फिराक में है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-Lucknow News : चार माह से परिचित युवक कर रहा था चोरी, होम सिक्योरिटी कैमरा लगाया तो सामने आई हकीकत

संबंधित समाचार