लखनऊः विद्यालयों में प्रवेश के लिए समस्या नहीं बनेगा आधार, आसान हुआ एडमिशन प्रोसिस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के समय आधार कार्ड न होने से कोई परेशानी नहीं होगी। जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं होंगे, उनकी उम्र की गणना आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर से की जाएगी। अभिभावकों को बाद में आधार कार्ड बनवाकर विभाग को उपलब्ध कराना होगा। इसको लेकर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया। नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। 

शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों में नवीन प्रवेश की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि 31 जुलाई को छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों को ही कक्षा एक में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों का यू-डायस पर पंजीकरण कराने और अपार आईडी बनाने में आधार कार्ड आवश्यक होता है। विभागीय योजनाओं के लाभ के लिए भी विद्यार्थी का आधार कार्ड अनिवार्य है, इसलिए शिक्षक बिना आधार कार्ड वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ेः लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग से एक की मौत, 250 की बचाई गई जान, DG हेल्थ ने की जांच, शुरू हुआ OPD, जानें क्या बोले ब्रजेश पाठक

संबंधित समाचार