हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं, मगर धोनी से हमें प्यार है... Thala For a Reason, LSG और CSK के मैच में दिखी फैंस की दीवानगी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमृत विचार, लखनऊ: नवाबों के शहर में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देखने को मिला। लोगों की धोनी के प्रति लगाव को देखकर यही लग रहा था कि सारे खिलाड़ी एक ओर और धोनी उन पर भारी पड़ रहे थे। इकाना स्टेडियम के बाहर और अंदर धोनी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह था। कोई धोनी की फोटो तो कोई बैनर पोस्टर लेकर पहुंचा है। चार्ट पेपर पर भी धोनी की फोटो लगाकर लोग पहुंचे हैं। वहीं दूसरी ओर लखनऊ में मैच होने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स(एलएसजी) के समर्थक सीएसके का सामने फीके नजर आए। जैस ही सीएसके की टीम को लेकर बस स्टेडियम के पास से गुजरी तो वहां मौजूद भीड़ से सिर्फ धोनी... धोनी... माही... माही... गूंज सुनाई पड़ी। हर कोई धोनी की एक झलक पाने को बेकरार दिखा। बस से उतर के टीम के जाते ही अंदर जाते धोनी के समर्थकों की भारी भीड़ तेजी से एंट्री के लिए भागी। इस दौरान हर तरफ 7 नंबर टीशर्ट नजर आ रही है।

2025 (14)

पीली जस्सी ने किया भीड़ की दीवानगी को अनुशासित

धोनी के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि स्टेडियम के बाहर लोग बेकाबू हो रहे थे। पुलिस उन्हें मुख्य मार्ग से हटने को कह रही थी लेकिन धोनी के चाहने वाले इतने बेसब्र नजर आए कि मुख्य मार्ग पर जबरदस्ती ही पहुंचने की कोशिश में जुट गए। इसके चलते वहां जाम भी लगा रहा। वहीं पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक नायाब तरीका निकाला। उन्होंने सड़क के किनारे पीले रंग की रस्सी बांध दी जिसके बाद धोनी के सम्मान में लोग वहीं रुक गए।

2025 (15)

धोनी के लिए लोगों की दीवानगी इस कदर थी कि वे चार्ट पेपर पर तरह-तरह के स्लोगन लिखकर पहुंचे थे। राजधानी के निवासी दीपक पाठक ने पोस्टर पर लिखा- हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं, मगर धोनी से हमें प्यार है...। वहीं मैच देखने पहुंची एक युवती ने अपने चार्ट पेपर पर लिखा-जीत या हार कम नहीं होगा धोनी से प्यार। उसके साथ मौजूद युवती ने लिख रखा था न गुस्सा न शोर माही है दिलों का चोर। वहीं मेरठ से युवक ने मुस्कुराइए हम और धोनी लखनऊ में है। तो वहीं लखनऊ के एक युवक ने एलएसजी के समर्थन में अपने चार्ट पर आई एम हियर फॉर ओनली रिषभ पंत लिख रखा था। जिला बहराइच से आए हारुन न जीत से, न हार से, खुशी मिलती है तो सिर्फ माही के दीदार से लिख रखा था। एक समर्थक ने लिखा कि घायल शेर वापस आ गया यह आवाज आई। दिल ने मुझसे कहा लो आ गया माही...

2025 (12)

लखनऊ के शुभम चार्ट पेपर धोनी के लिए डायलॉग लिखकर थे उन्होंने लिखा था कि होम ग्राउंड किसी का भी हो, शोर तो सिर्फ धोनी के नाम का ही होगा। आई लव यू माही...

2025 (19)

खिलाड़ियों को आकर्षित करने की मची होड़

सीएसके और एलएसजी के मैच के दौरान खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए भी दर्शकों में होड़ मची हुई थी। लोगों ने तरह-तरह की वेशभूषा बना रखी थी। किसी ने अपने पूरे शरीर पर अपनी पंसदीदा टीम और खिलाड़ी की डिजाइन वाली कास्टूयम पहन रखी थी तो किसी ने अलग तरह की डिजाइन वाली टी शर्ट। वहीं भीड़ में सीएसके का एक ऐसा भी समर्थक दिखा जिसने शेर की वेशभूषा बना रखी थी। जिसे देखकर हर कोई उसके साथ सेल्फी लेने को दौड़ पड़ता था।

2025 (11)

बोल दर्शक

कानपुर से आए दिव्यांग आयुष ने कहा- उनकी टीम सीएसके सोमवार के मैच में कमबैक करेगी। पूरी उम्मीद है कि धोनी की आतिशी पारी देखने को मिलेगी। वहीं अपनी बहन खुशी के साथ दिल्ली से मैच देखने पहुंचे अंकित ने कहा कि सीएसके जीतेगी तो सभी फैंस को अच्छा लगेगा। सीएसके की टीम पांच मैच लगातार हार गई होगी लेकिन जरूर जीतेगी।

2025 (10)

गोरखपुर से मैच देखने पहुंचे सोनू हाथ में धोनी का पोस्टर लेकर बोले कुछ तो बात है जो सब चेन्नई को सपोर्ट कर रहे हैं। चेन्नई का डाउनफॉल चल रहा है। टीम वापसी करेगी। इसका नाम चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि कमबैक सुपर किंग्स है।

2025 (20)

खूब बिकी धोनी नाम वाली टी शर्ट

इकाना स्टेडियम के बाहर खिलाड़ियों और दोनों टीमों की टीशर्ट बिक रही थी। इन दुकानों पर लखनऊ सुपरजायंट्स वाली नीले टीशर्ट की जगह मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स वाली टीशर्ट की मांग ज्यादा थी। धोनी के नाम वाली पीले रंग की टीशर्ट की मांग सबसे अधिक रही। हर कोई चेन्नई सुपर किंग्स की पीली टीशर्ट खरीदते दिखाई दिए। इन टीशर्ट की कीमत 180 रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक रही। इसके अलावा पीली कैप और हैट की मांग रही। टीशर्ट बेच रहे अमित ने बताया कि मैच शुरू होने से पहले ही धोनी के नाम वाली सारी टी शर्ट बिक गई। कई लोग कहीं और मिल जाएगी क्या ये पूछ रहे थे।

यह भी पढ़ेः LSG vs CSK IPL 2025 : पांच विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया

संबंधित समाचार