मुरादाबाद : पुराने विवाद को लेकर कहासुनी, फिर दो पक्षों में चले ईंट पत्थर, वीडियो वायरल

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के डबल फाटक पुल के पास सोमवार देर रात अचानक से दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना की शुरुआत दो महिलाओं के बीच कहासुनी से हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डबल फाटक पुल के पास स्थित झुग्गियों में रहने वाली दो महिलाओं के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों की महिलाएं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगीं। मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के पुरुष भी मौके पर आ पहुंचे और आपस में भिड़ गए। विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना डबल फाटक के पास झुग्गियों की है, जहां दो महिलाओं के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के पुरुष भी झगड़े में शामिल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। इलाके में अब स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
येभी पढे़ं : Moradabad : 'निजी स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों के लिए न बनाया जाए अभिभावकों पर दबाव'