Double Murder Case: थाने से 200 मीटर की दूरी पर मां-बेटी की निर्मम हत्या, सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी पुलिस

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्या-कांड का मामला सामने आया है। थाने से कुछ दूर स्थित गायत्री मंदिर के करीब मां-बेटी की लाश उनके घर के बरामदे में पड़ी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई और विवेचना में ले लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मां, बेटी के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। आसपास के लोगों ने थाने में सूचना दी।
सूचना के बाद जांच के लिए पुलिस टीम पहुंच गई है। थाने से 200 मीटर की दूरी पर वारदात हुई है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल समेत डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला संवरा (45) और पूर्णिमा संवरा (24) के रूप में की है। फिलहाल घर को सील कर दिया गया है। घर के बरामदे में ही दोनों मां-बेटी को मारकर फेंका गया है।
घटना की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, पुलिस भी आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाने में लग गई है। मृतक मां बेटी के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी तब लगी जब दूसरी बेटी घर पहुंची तो मां और बहन की लाश देखकर देख बदहवास होकर चिल्लाने लगी, शोर सुनकर आस पास के लोग जब घटना स्थल पहुंचे तब सभी भौचक रह गए।
मामले की जानकारी पुसौर पुलिस को दी गई। अब पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक उर्मिला अपनी दो बेटियों के साथ घर में रहती थी, लेकिन उसकी एक बेटी कल्पना संवरा (18) डांस कॉम्पिटिशन के लिए अपने डांस ग्रुप के साथ कलमी गांव गई हुई थी।
मंगलवार सुबह छह बजे जब वह घर पहुंची तो दोनों की लाश देखी। एसपी पटेल ने बताया कि सोमवार की रात में दोनों हत्यायें की गई है। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल एंगल से भी जांच जारी है। मौके से एक बैट बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है तथा आस पास के सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।