नकली नोट से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, चार लाख रुपये से ज्यादा की जाली मुद्रा बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंदौर। मध्यप्रदेश पुलिस ने मंगलवार को नकली नोट गिरोह के पांच सदस्यों को सूबे के अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चार लाख रुपये से ज्यादा की जाली मुद्रा बरामद की। पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपराध निरोधक शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर अब्दुल शोएब उर्फ छोटू (25), रहीस खान (32) और प्रफुल्ल कुमार कोरी (19) को इंदौर के अनुराग नगर एक्सटेंशन के एक होटल से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि,"ये आरोपी इंदौर में होटल के जिस कमरे में ठहरे थे, उसमें हमें 500-500 रुपये के 100 नकली नोट के साथ जाली मुद्रा छापने के कई उपकरण मिले। इनमें बटर पेपर, प्रिंटर, लकड़ी की फ्रेम, लेमिनेशन मशीन और लैपटॉप शामिल हैं।" त्रिपाठी ने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर भोपाल से उनके दो साथियों-आकाश घारू (30) और शंकर चौरसिया (42) को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 500-500 रुपये के 770 नकली नोट बरामद किए गए।

उन्होंने बताया,"आरोपियों का एक-दूसरे से संपर्क सोशल मीडिया मंच फेसबुक के जरिये हुआ था। छिंदवाड़ा में रहने वाले तीन आरोपी नकली नोट छापते थे जिन्हें भोपाल में रहने वाले दो आरोपियों के जरिये बाजार में खपाया जाता था।’’ डीसीपी ने बताया कि नकली नोट छापने वाले गिरोह के खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Waqf act: संशोधित वक्फ अधिनियम मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं, पिछली गलतियों को सुधारने के लिए है- बोले किरेन रिजिजू

संबंधित समाचार