लखनऊ विश्वविद्यालय में मारपीट करने वाले 7 छात्र निलंबित, परिसर में खूब बरसे थे लाठी-डंडे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विश्वविद्यालय में हंगामा, मारपीट करने और अशांति फैलाने वाले 7 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कुलानुशासक ने विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ इन छात्रों का विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ छात्रावास आवंटन रद्द करते हुए समस्त विश्वविद्यालयीन सुविधाओं से वंचित कर दिया है।

जिन 7 छात्रों को निलंबित किया गया है उनमें आजमगढ़ निवासी आयुष पाठक, गाजीपुर जिले के मार्तण्ड विक्रम सिंह, रितिक राय, बलिया के विनय सिंह, देवरिया के यशराज सिंह, लखनऊ के उदित नारायण और गोंडा के विक्रांत सिंह शामिल है। उक्त छात्रों के खिलाफ थाना हसनगंज में प्राथमिकी भी दर्ज है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए पत्र का स्पष्ट उत्तर नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए तीन दिनों का अवसर दिया गया है। यदि उक्त छात्र 3 दिनों के भीतर कुलानुशासक कार्यालय में उपस्थित होकर अपना लिखित स्पष्टीकरण नहीं देते तो अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ेः JEE Mains 2025: जेईई परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट का दावा, एग्जाम में पूछे गए 9 प्रश्न गलत, NTA सवालों के घेरे में 

संबंधित समाचार