कानपुर में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा: घरवालों ने कहा, टेंट संचालक पर लगाया आरोप, सिर पर मिले जख्म 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नेताजीनगर में टेंट कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने टेंट संचालक पर रुपयों के लेनदेन में पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया और शव रखकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। 

श्यामनगर रेलवे क्रासिंग के किनारे रहने वाले 45 वर्षीय संतोष धानुक नेताजीनगर में एक टेंट हाउस में मजदूरी करते थे। परिवार में पत्नी अनूपा व बेटी गौरी है। अनूपा ने बताया कि बीते सोमवार को उनके पति काम पर गए थे। शाम छह बजे टेंट हाउस संचालक ने उन्हें फोन करके बताया कि संतोष की हालत बिगड़ गई है। इस पर वह लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि संतोष के सिर पर चोट के निशान और गले में सूजन थी। 

इस पर वह लोग उसे कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गए। जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हैलट रेफर कर दिया। हैलट में उपचार के दौरान संतोष की मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे और टेंट हाउस संचालक व उसके साथियों पर पीटकर संतोष की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। अनूपा ने बताया कि जब वह लोग घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे तो संतोष ने उन्हें बताया था कि संचालक से अपना बकाया रुपया मांगने पर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लोहे की राड से पीटा है। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच व कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बेटे ने मां की चाकू से वारकर हत्या: मकान नाम नहीं करने पर वारदात को दिया अंजाम, दस दिन पहले आई थी बेटी की घर

संबंधित समाचार