अमरोहा: चामुंडा मंदिर की मूर्तिया खंडित होने से आक्रोश...महिला पर तोड़-फोड़ का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा, अमृत विचार। कस्बा रहरा के चामुंडा मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बताया जा रहा है कि एक महिला ने न सिर्फ मूर्तियां खंडित की बल्कि मंदिर का दूसरा सामान भी तोड़-फोड़ डाला।

रहरा थाना क्षेत्र के कस्बे रहरा में बुधवार सुबह एक महिला ने गांव के एक छोर पर स्थित चामुंडा मंदिर में जाकर पहले मूर्तियां खंडित की तथा बाद में चामुंडा मंदिर के बराबर में स्थित कमरे के पंखों और लाइटों को ईंट पत्थरों से तोड़ दिया। सूचना के बाद दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गांव के एक छोर पर स्थित चामुंडा मंदिर करीब 100 वर्ष पुराना बताया जा रहा है।

महिला का आरोप है कि जिस भूमि पर चामुंडा मंदिर स्थित है वह भूमि उसकी है। सूचना पाकर पहुंची रहरा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उधर चामुंडा मंदिर के मंदिर में मूर्ति खंडित होने के बाद कुछ ग्रामीण रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गए हैं।

संबंधित समाचार