अमेठी: दुबई कमाने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत, गांव में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जामो/अमेठी, अमृत विचार। जनपद के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत बलभद्रपुर रानी का पुरवा गांव का निवासी फिरोज आलम पुत्र हैदर अली की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। करीब दो माह पूर्व ही फिरोज आजीविका के लिए दुबई गया था, लेकिन अब उसकी मौत की खबर ने परिजनों और पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक का शव दुबई में उसके कमरे में अलमारी से फंदे पर लटका मिला। सोशल मीडिया के माध्यम से जब मृतक की फोटो गांव में पहुंची, तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन शव की एक झलक पाने को बेसब्र हैं और उसकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिस कारण फिरोज रोज़गार के लिए विदेश गया था। अब उसकी मौत की खबर ने घर में मातम का माहौल बना दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फिलहाल, शव को भारत लाने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं मिल सकी है। प्रशासन और विदेश मंत्रालय से मदद की उम्मीद की जा रही है ताकि मृतक का शव जल्द से जल्द स्वदेश लाया जा सके।

ये भी पढ़ें- Delhi Bomb Threat: द्वारका अदालत को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराकर की गई जांच 

संबंधित समाचार