लखनऊ: आईटी चौराहे पर हिंसा में शामिल दो और छात्रों को जारी हुआ नोटिस
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय के दो छात्रों को नोटिस जारी कर आईटी चौराहे पर हिंसा, बवाल करने का कारण पूछा गया है। बलिया जिले के छात्र अक्षत पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस कुलानुशासक की ओर से जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि थाना हसनगंज में दर्ज एफआईआर के अनुसार आप पर आईटी चौराहे पर अपने साथियों के साथ लाठी, डंडा और धारदार हथियार से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। जिसके कारण विश्वविद्यालय में भय और आतंक का माहौल कायम हो गया और विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंची है।
कुलानुशासक कार्यालय के पत्र में छात्र को हिंसक और आपराधिक प्रवृत्ति के होने का आरोप लगाया गया है। इसी तरह लखनऊ निवासी आयुष शर्मा को भी कुलानुशासक कार्यालय की ओर से पत्र जारी किया गया है। दोनों छात्रों के कृत्य को आपराधिक और हिंसक प्रवृत्ति का मानते हुए दो कार्यदिवसों में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है अन्यथा अग्रिम कार्रवाई विश्वविद्यालय करेगा।
ये भी पढ़ें- लखनऊ के चिकित्सकों को मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
