Moradabad : सिटीजन फीडबैक में मुरादाबाद ने सीएम व पीएम सिटी को पीछे छोड़ा, जानिए प्रदेश के प्रमुख नगर निगमों की स्थिति
मुरादाबाद नगर निगम के 3,31,318 नागरिकों ने नगर निगम के कार्यों का किया समर्थन, पीएम सिटी वाराणसी में 1,02,168 व सीएम सिटी गोरखपुर के 1,38,901 नागरिकों ने दिखाई रुचि
विनोद श्रीवास्तव,अमृत विचार। नगर निगम के स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार टॉप 50 या टॉप 30 में लाने के नगर निगम प्रशासन के प्रयासों व कार्यों को मुरादाबाद के नागिरकों ने पूरा समर्थन दिया है। सिटीजन फीडबैक की समय सीमा बीतने के बाद मुरादाबाद के 3,31,318 नागरिकों ने अपनी राय दी है। लोगों ने इसके लिए अपनी रायशुमारी कर फीडबैक देकर रिकॉर्ड बनाते हुए पीएम सिटी वाराणसी व सीएम सिटी गोरखपुर को पीछे छोड़कर प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है। इसके दम पर अब स्वच्छ सर्वेक्षण में मुरादाबाद नगर निगम के बेहतर रैंक का दावा और मजबूत हो गया है।
हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण के अन्तर्गत सफाई, घरों से कूड़ा उठान, स्वच्छ पर्यावरण आदि के क्षेत्र में कार्य कर नगर निगम सीमा में बेहतर नागरिक सुविधा देने पर नगर निगमों की रैंक तय होती है। पिछले साल मुरादाबाद नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में देश में 133वां स्थान मिला था। लेकिन इस बार नगर आयुक्त व उनकी टीम ने संकल्प लिया है कि इस बार मुरादाबाद नगर निगम को देश के टॉप 50 या टॉप 30 शहर में लाना है। इसके लिए किए जा रहे सफाई व सौंदर्यीकरण के कार्यों को नागरिकों का भी भरपूर समर्थन मिला है।
इसके लिए नगर आयुक्त के साथ ही अन्य अधिकारियों ने सफाई कार्यों का निरीक्षण कर उसमें सुधार के लिए कराए उपायों व महानगर को क्लीन, ग्रीन बनाने के संकल्प को साकार करने का प्रयास किया। स्वच्छ सर्वेक्षण में रैंक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका नागरिकों की होती है। सिटीजन फीडबैक के माध्यम से नागरिकों की दी कैटेगरी के अनुसार फीडबैक से बेहतर रैंक मिलने में अहम रोल निभाएगा।
सिटीजन फीडबैक के लिए 15 अप्रैल की तय समय बीतने के बाद मुरादाबाद के 3,31,318 नागरिकों के फीडबैक ने रिकॉर्ड बनाकर पीएम सिटी वाराणसी व सीएम सिटी गोरखपुर को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके दम पर निगम की रैंक पिछले वर्ष से बेहतर आने की संभावना है।
यह है प्रदेश के प्रमुख नगर निगमों के सिटीजन फीडबैक की स्थिति
- नगर निगम- फीडबैक देने वाले नागरिक
- मुरादाबाद- 3,31, 318
- आगरा -3,26, 904
- लखनऊ- 1,71, 627
- बरेली- 1,69, 383
- गोरखपुर- 1,38, 901
- कानपुर- 1,22, 597
- मेरठ -1,05, 211
- प्रयागराज -1,05, 745
- अयोध्या- 1,04, 382
- वाराणसी -1,02, 168
- झांसी -53, 166
- अलीगढ़ -52, 665
- गाजियाबाद -49, 214
पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन बेल्ट का दायरा बढ़ाया
महानगर को क्लीन एंड ग्रीन सिटी बनाने के लिए सफाई, घरों से कूड़ा उठान व अन्य कार्यों पर पूरा जोर रहा। इन कार्यों में जन सहभागिता को शुरु से ही प्राथमिकता दी गई। महानगर में पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन बेल्ट का दायरा बढ़ाया। महानगर के पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया। सिटीजन फीडबैक में हम प्रदेश में नंबर एक पर हैं। इससे स्वच्छ सर्वेक्षण में हमारी रैंक देश में टॉप 50 या टॉप 30 लाने के संकल्प को पूरा करने का विश्वास और बढ़ गया है।-दिव्यांशु पटेल, नगर आयुक्त
ये भी पढ़ें : Moradabad : बढ़ता तापमान बना रहा बीमार, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
