Bareilly: क्लास रूम में नमाज पर विवाद ! हेडमास्टर ने स्कूल को बनाया इबादतगाह तो भड़के हिंदू संगठन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

एक्स पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग, क्लास रूम में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल

बरेली, अमृत विचार। सरकारी स्कूल का शिक्षक क्लास रूम में नमाज पढ़ने की वजह से विवादों में आ गया है। हिंदू संगठन के लोगों ने वीडियो वायरल कर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। कोई शिक्षक के नमाज पढ़ने को गलत बता रहा है तो किसी के लिए इसमें कुछ भी गलत नहीं।

पूरा वीडियो बरेली के आंवला इलाके में पढ़ने वाले रसूला गांव के प्राथमिक स्कूल का है। स्कूल के अंदर दाढ़ी और टोपी वाला एक शख्स नमाज पढ़ता दिखाई दे रहा है। लोग इबादत करने वाले शख्स को तो स्कूल का प्रिंसिपल बता रहे हैं। हिंदू संगठन से जुड़े हिंमाशु पटेल ने अधिकारियों को वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए शिकायत की। उन्होंने लिखा कि आंवला क्षेत्र के ग्राम रसूला के प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर ने नमाज पढ़ी। हेडमास्टर ने स्कूल को इबादतघर बना दिया है।

पहले खुले में नमाज पढ़ते थे हेडमास्टर
हिमांशु पटेल ने ये भी बताया कि ग्रामीणों और बच्चों ने आरोप लगाया है कि हेडमास्टर पहले स्कूल के अंदर ही खुले में नमाज पढ़ते थे। लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया तो वह कमरे के अंदर ही नमाज पढ़ने लगे। अब उन्होंने शासन प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है।

हेडमास्टर के समर्थन में खड़े हुए लोग
कुछ लोग हेडमास्टर के समर्थन में भी खड़े हो गए हैं। हाजी नाजिम कुरैशी नाम के यूजर ने लिखा कि नमाज तो पढ़ ही सकते हैं, इससे किसी भी समुदाय को कोई परेशानी नहीं होगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें। ईश्वर का ध्यान तो कर ही सकते हैं। वहीं हरीश कुमार गंगवार ने कहा कि सरकारी स्कूल में इस तरह नमाज पढ़ना गलत है, शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए।

संबंधित समाचार