लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गिरोह के दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, तमंचे समेत नकदी बरामद
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोतवाली गोला पुलिस ने कोटवारा के पास अंतरराज्यीय चेन स्नैचिंग गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस का दावा है कि इन्हीं बदमाशों ने 20 दिन पहले गोला नगर में एक महिला से चेन लूटी थी।
एएसपी (पश्चिमी) प्रकाश कुमार ने बताया कि गोला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश कोटवारा के पास मौजूद हैं। पुलिस ने जब घेराबंदी की, तो बदमाशों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए अर्पित गुप्ता (निवासी मोहल्ला बाजार, कस्बा व थाना पलिया) और अभिषेक जौहरी उर्फ पंकज जौहरी (निवासी कृष्णा कॉलोनी, हरिहरगंज, थाना व जनपद फतेहपुर) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से 10,200 रुपये नकद, दो तमंचे और बाइक की मास्टर चाबी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 25 मार्च को उन्होंने मिलकर ई-रिक्शा से घर लौट रही पंजाबी कॉलोनी निवासी दिनेश भसीन की मां के गले से सोने की चेन लूटी थी। इसके अलावा उन्होंने पुणे में गुल टेकरी के पास से अपाचे बाइक चोरी करने, वहीं मार्च महीने में दो महिलाओं से चेन स्नैचिंग करने और महाराष्ट्र के बीड़ जिले में एक व्यक्ति की हत्या की 10 लाख रुपये की सुपारी लेने की बात भी स्वीकार की है।
एएसपी के अनुसार, अर्पित गुप्ता के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 12 गंभीर मामले, जबकि उसके साथी अभिषेक जौहरी उर्फ पंकज जौहरी के खिलाफ सीतापुर, खीरी, उन्नाव, कानपुर सहित अन्य जनपदों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों शातिर अपराधी हैं और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी के कटुईपुरवा गोलीकांड में एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक बरामद
