Kanpur में युवक की मौत: बाइक में पीछे बैठा दोस्त अचानक गाड़ी से कूदा, चालक समेत बाइक डंपर के नीचे घुसी, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बारासिरोही नहरिया के पास अनियंत्रित बाइक सामने से आए मिक्सर डंपर में जा घुसी। पहियों में दबने से युवक की कुचलकर मौत हो गई। बाइक सवार दो युवक नहरिया की ढलान पर थे, तभी सामने से डंपर आ गया और पीछे बैठा युवक चलती बाइक से कूद पड़ा। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर चालक सहित डंपर के नीचे घुस गई। 

कल्याणपुर के मिर्जापुर निवासी विशाल (34) ने पिछले सप्ताह ही चौबेपुर के शराब ठेके में कैंटीन खोली थी। बुधवार रात करीब 11 बजे वह कैंटीन बंद कर अपने साथी पप्पू के साथ बाइक से लौट रहा था। बारासिरोही नहरिया पहुंचने पर जब ढलान के पास थे, तभी सामने से मिक्सर डंपर आ गया। सामने डंपर देख पप्पू चलती बाइक से कूद पड़ा, जिससे बाइक लहराई और विशाल बाइक सहित डंपर के नीचे घुस गया। पहियों के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

बताते हैं कि विशाल चार भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई संजय, अजय व विजय हैं। परिवार में पत्नी प्रियंका और एक बेटी बिट्टी है। पिता जय नारायण की मृत्यु हो चुकी है। कल्याणपुर पुलिस के अनुसार अगर बाइक पर पीछे बैठा पप्पू न कूदता तो दोनों सुरक्षित रहते। सामने डंपर देखकर पप्पू घबरा गया और कूद पड़ा, जिससे बाइक अनियंत्रित हुई और हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गोविंदपुरी पुल की रेलिंग तोड़ गिरा दुग्ध वाहन, एनसीसी शिक्षक की दबकर मौत, साथी गंभीर, कई राहगीर भी हुए जख्मी

 

संबंधित समाचार