लखीमपुर: भाजपाइयों ने फूंका राहुल और सोनिया गांधी का पुतला, नेशनल हेराल्ड घोटाला मामले में जताया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: दो हजार करोड़ के नेशनल हेराल्ड घोटाला मामले में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के लोगों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी का पुतला जलाकर नारेबाजी की।

जिला प्रवक्ता रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि सुभाष पार्क में इकट्ठा हुए। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में श्रीराम चौराहा तक नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। भाजपाइयों ने श्रीराम चौराहा पहुंचकर दोनों के पुतले को जलाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि नेशनल हेराल्ड की स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ वर्ष 1938 में की थी। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) नेशनल हेराल्ड की मालिकाना कंपनी है। कांग्रेस ने 26 फरवरी 2011 को इसकी 90 करोड़ की देनदारी को अपने जिम्मे ले लिया और इसके बाद ‘यंग इंडिया’ कंपनी बनाकर मां-बेटे 38-38 प्रतिशत के हिस्सेदार हो गए ताकि सारा पैसा हड़पा जा सके।

जिला महामंत्री विपनीश कटियार ने कहा कि कांग्रेस की नींव ही घोटालों से बनी है। राहुल गांधी कंपनी के डायरेक्टर भी बने। मात्र पांच लाख रुपये से बनी कंपनी में 38 प्रतिशत हिस्सेदारी राहुल गांधी की थी। उन्होंने नेशनल हेराल्ड पर 90 करोड़ रुपये का लोन भी माफ किया।

जिला महामंत्री शैलेश तिवारी ने बताया कि ईडी का दावा है कि 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को ‘यंग इंडिया लिमिटेड’ के माध्यम से कब्जे में लिया गया है। आरोप है कि इसमें 988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग भी गई है।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शरद वाजपेयी, रामजी मौर्य, आशु मिश्रा, विनोद लोधी, कुलभूषण सिंह, संतोष कुमारी, उमेश शुक्ला, राहुल शुक्ला, अर्पित अवस्थी, विकास शुक्ला, पंकज गिरी, रामजी दीक्षित, प्रज्ञानंद वर्मा, सुमित पुरी, गौरव त्रिवेदी आदि भाजपाई मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: वन विभाग की कस्टडी से भाग निकला वन्य जीव तस्कर

संबंधित समाचार