लखीमपुर खीरी: वन विभाग की कस्टडी से भाग निकला वन्य जीव तस्कर
लखीमपुर खीरी/पलिया कलां, अमृत विचार: दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन की वन रेंज पलिया को बाघ के नाखून, दांत आदि के साथ पकड़कर सौंपे गए आरोपियों में से एक आरोपी शुक्रवार तड़के वनकर्मियों को चकमा देकर हिरासत से भाग निकला। इसकी जानकारी मिलते ही अफसरों में हड़कंप मच गया। भागे आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं, जो उसकी तलाश कर रही हैं। बफर जोन के डीएफओ सौरीष सहाय ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
गुरुवार को बरेली से आई यूपी एसटीएफ की टीम ने पलिया रेंज के कर्मचारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई की थी। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन परिक्षेत्र के गांव मकनपुर के रास्ते से पलिया के गांव मकनपुर निवासी भोगी राम और नेपाल राष्ट्र के कैलाली-10 गोदावरी निवासी प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार किया था। टीमों ने दोनों के पास मिले झोले से बाघ के 17 दांत, 18 नाखून, जबड़े की तीन हड्डियां, दो मोबाइल और 2000 रुपये बरामद होने का दावा किया था।
पूछताछ के बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को क्षेत्रीय वनाधिकारी पलिया रेंज को सौंप दिया था। बताया जाता है कि शुक्रवार तड़के आरोपी भोगी राम शौचालय जाने के बहाने वनकर्मियों को चकमा देकर वन रेंज की हवालात से भाग निकला। वन विभाग के कर्मचारियों को उसके भागने की जानकारी काफी देर बाद हुई। बताया जाता है कि वन कार्यालय के कर्मचारी जब चालान की कार्रवाई में जुटे थे, तब उन्हें उसके भागने की जानकारी हुई।
इससे वन रेंज कार्यालय में हड़कंप मच गया। स्थानीय वन कर्मचारियों ने पहले तो चोरी-छिपे अपने स्तर से उसकी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उच्च अफसरों को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर बफर जोन के डीएफओ सौरीष सहाय मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन कर्मचारियों से पूछताछ की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग ने लुकआउट नोटिस जारी कर आरोपी की तलाश में कई टीमें लगाई हैं, जिनकी देर शाम तक संभावित स्थानों पर छापेमारी जारी रही, लेकिन भागा आरोपी वन विभाग की टीम के हाथ नहीं आया।
सीमा पर बढ़ाई सतर्कता, पुलिस भी अलर्ट
वन विभाग की कस्टडी से भागे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांवों से लेकर नेपाल सीमा तक धूल फांक रही है। आरोपी के नेपाल भाग जाने की आशंका को लेकर सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही वन विभाग ने दोनों आरोपियों की फोटो जिले के सभी थानों को भेजकर उसे पकड़वाने में मदद मांगी है। डीएफओ सौरीष सहाय ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी: आंगनबाड़ी वर्कर के साथ CDPO भी जांच के घेरे में, कोर्ट के आदेश पर FIR
