आगरा पहुंचे आखिलेश यादव, रामजीलाल सुमन से की मुलाकात, कहा- पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को डराना चाहती है सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को आगरा पहुंचकर पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन से मुलाकात की। सपा प्रमुख के दौरे को लेकर आगरा पुलिस और जिला प्रशासन काफी अलर्ट रहा। 

रामजी लाल सुमन से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बता करते हुए हुए कहा,"सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को डराना चाहती है, क्योंकि वो जानती है कि पीडीए की ताकत सपा के साथ खड़ी है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा "यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि आज सामंतवादी और प्रभुत्वादी को पता है कि उनकी सरकार है। मुझे गोली मारने की धमकी मिल रही है कि जैसे फूलन देवी को मारा वैसे तुम्हें मारेंगे, आखिरकार कौन हैं इनके पीछे?"

सपा प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और उसके तहत हमें मिले अधिकारों का पालन करते हुए आगे बढ़ेगी। तलवार लहराने वालों और गाली-गलौज करने वालों पर कार्रवाई होगी। हम कानून को मानने वाले लोग है भाजपा कानून मानने वाले नहीं हैं।"

यह भी पढ़ें:-नेहरू जी ने हमें राजनीति नहीं सिखाई... बोले राहुल गांधी- सत्य का साधक हूं, खुद को नेता के रूप में नहीं देखता

संबंधित समाचार