बारात में गाना बजाने को लेकर दो समुदायों में बवाल, जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरदोई। हरपालपुर कस्बे में शुक्रवार को एक बारात के दौरान बैंड पर गाना बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। यह इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे और जमकर तोड़फोड़ हुई। हालात इतने बिगड़ गए कि दूल्हे को जान बचाकर कोतवाली में शरण लेनी पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 24 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनो पक्षो से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार हरपालपुर कस्बा निवासी रुखसाना (55) पत्नी गुडडू ने थाने में तहरीर दी कि गांव के कल्लू की बेटी शिखा सिंह की बारात फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के नया गांव से आई थी। इसी दौरान करीब 10 अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में रुखसाना की बहू रेशमा (30) गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ भी की। दूसरी ओर फर्रुखाबाद निवासी गौतम सिंह पुत्र विनोद सिंह ने भी तहरीर दी है कि वह अपने भाई गौरव की बारात लेकर हरपालपुर आया था, जहां मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में उसका साथी सुमित पुत्र डिप्टी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। दोनो पक्षो की तहरीर पर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक पक्ष से फरजान पुत्र गुड्डू, अंशू द्विवेदी पुत्र अनुपम द्विवेदी और हरपालपुर निवासी अतुल राठौर और दूसरे पक्ष से पुत्र रामलड़ैते राठौर निवासी उजरामऊ, गुलाब सिंह पुत्र मनीराम निवासी डबरी थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद एहतियातन मस्जिद के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ेः एक्शन में गोंडा एसपी: 4 चौकी प्रभारी समेत 10 उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र, कार्य में शिथिलता पर एक को किया लाइन हाजिर

संबंधित समाचार