एक्शन में गोंडा एसपी: 4 चौकी प्रभारी समेत 10 उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र, कार्य में शिथिलता पर एक को किया लाइन हाजिर
गोंडा, अमृत विचार। ड्यूटी में शिथिलता बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने धानेपुर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि चार चौकी प्रभारी समेत 10 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। यह बदलाव शुक्रवार की देर रात किया गया।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि धानेपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव को लाइन हाजिर किया गया है। नवाबगंज थाने के ढेमवाघाट चौकी प्रभारी रहे मयंक वर्मा को इसी पद पर छपिया थाने के हथियागढ़ चौकी पर भेजा गया है। हथियागढ़ चौकी प्रभारी को गोकशी की घटना के बाद निलंबित किया गया था।
इसके बाद से यह चौकी पिछले एक सप्ताह से खाली चल रही थी। अब मयंक वर्मा के सामने इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने की चुनौती रहेगी। थाना नवाबगंज में तैनात रहे उपनिरीक्षक उत्कर्ष पांडेय को ढेमवाघाट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के माधवपुर चौकी प्रभारी रहे संजीव चौहान को हटाकर कौड़िया थाने पर भेजा गया है।
उनके स्थान पर मोतीगंज थाने में तैनात रहे पवन कुमार गिरी को माधवपुर चौकी की जिम्मेदारी मिली है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक केदार राम पुलिस अधीक्षक के वाचक बनाए गए हैं। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक उमाशंकर प्रसाद को वजीरगंज तथा रमेश यादव को धानेपुर भेजा गया है। उपनिरीक्षक अखिलेश यादव खरगूपुर से तरबगंज, राकेश कुमार कोतवाली नगर से छपिया व गौरव सिंह तोमर को कर्नलगंज से मीडिया सेल में तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें : RR vs LSG : राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत की जरूरत
