पत्नी के धमकाने से इटावा के होटल में इंजीनियर ने फंदा लगा किया सुसाइड: घटना से पहले Video भी बनाया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया, अमृत विचार। पत्नी और ससुरालियों की प्रताड़ना से व्यथित होकर एक और होनहार युवा इंजीनियर ने इटावा के एक होटल  में बीती रात फांसी का फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। युवा इंजीनियर ने यह प्राणघातक कदम जिंदगी से हार कर उस समय उठाया जब वह घर से ड्यूटी के लिए निकला था। सुसाइड से पहले इंजीनियर ने एक वीडियो भी बनाया। जिसमें उसने पत्नी और ससुरालियों  पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की दर्दनाक कहानी बया की। युवक के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव पुरवा प्रसाद कस्बा कंचौसी निवासी मोहित कुमार उर्फ मोनू यादव  पुत्र विश्राम सिंह यादव ने इटावा रेलवे स्टेशन बजरिया इलाके में स्थित एक होटल में चादर का फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। 33 वर्षीय युवक घर से पूना जाने के लिए घर से निकला था। युवक पूना में एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर था। युवक ने मैनपुरी जिले की प्रिया यादव से प्रेम-विवाह दो वर्ष पहले किया था। हाल ही में मोहित की पत्नी प्रिया का चयन बिहार शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर हो गया हैं।

पत्नी बिहार में रहकर नौकरी करने की जिद पर अड़ी थी जबकि युवक अपने साथ जहां नौकरी करता था वहां रखना चाहता था।वैसे सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की आपका अपना अखबार पुष्टि नहीं करता है। इंजिनियर मोहित ने मरने से पहले पत्नी प्रिया सास ससुर और साले पर गंभीर आरोप लगाए। उसने पत्नी पर बिना सहमति के गर्भपात कराने और शादी के सारे जेवरात ले जाने और अपना घर मकान संपत्ति अपने नाम कराने का दबाव बनाया। साथ ही ससुर और साले ने दहेज उत्पीड़न का झूठा मुकदमा लिखा कर युवक और परिजनों को फसाने की धमकी दी थी।

जिससे परेशान व्यथित युवा इंजीनियर मोहित यादव  ने इटावा के एक होटल में फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कंचौसी कस्बा स्थित घर पर सबसे छोटे बेटे इंजिनियर मोहित यादव की मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी इटावा पुलिस ने युवक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन इटावा के लिए निकल गए। जहां युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद शाम तक कंचौसी पहुंचा।

ये भी पढ़ें- फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा...खड़े डंपर से टकराई कार, हादसे में चार की मौत व दो घायल, मची चीख-पुकार

संबंधित समाचार