फर्रुखाबाद में फरियाद लेकर पहुंचे डीएम के सामने पीड़ित ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कायमगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित को समाधान नहीं मिलने पर उसने पेट्रोल डाल लिया। जिससे सभागार में हड़कंप मच गया। पुलिस व राजस्व कर्मियों ने उसे पकड़ा और चौकी पहुंचाया। घटना के बाद जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को पीड़ित के मामले में गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कायमगंज तहसील के सभागार में चल रहा था। इसी दौरान कंपिल थानाक्षेत्र के गांव में मिलकिया निवासी पीड़ित संदीप कुमार पुत्र सतीश चंद्र अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जिसमें उसने गांव के ही दबंग लोगों व प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। 

उसने प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के ही दबंग रामनिवास पुत्र महेंद्र व रामनरेश नारायण पुत्र गण रामनिवास व पुत्र रामनरेश द्वारा सार्वजनिक रास्ता और चक मार्ग के साथ-साथ उसकी पुश्तैनी जगह पर भी कब्जा किया जा रहा है। 

लोगों ने वर्ष 2020 में भी कब्जा करने का प्रयास किया था। जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा किए गए आदेश पर सार्वजनिक रास्ता खुलवाया गया था। पीड़ित ने बताया कि वह कई बार पूर्व में भी शिकायत कर चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उल्टा ही दबंग तथा प्रशासनिक कर्मचारी उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। 

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा पीड़ित की समस्या को सुन ही रहे थे। तभी पीड़ित ने अपने पिट्ठू बैग को उतारा और उसमें रखी पेट्रोल की बोतल निकाली और अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। पीड़ित के पेट्रोल डालते ही सभागार में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल ही पुलिस तथा राजस्व कर्मियों ने उसे पकड़ा और उसके ऊपर पानी डाला। 

इसके साथ ही पुलिस उसे पूछताछ के लिए चौकी कस्बा पर लेकर गई। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की समस्या को सुना जा रहा था। इसी दौरान उसने सुननियोजित तरीके से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क ली। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार