Beautician's death case : छेड़छाड़ के दौरान कार पलटने से हुई थी ब्यूटीशियन की मौत, इंस्पेक्टर निलंबित, आरोपियों से पूछताछ जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

छोटी बहन को लेकर दोस्तों संग घूमने निकली थी ब्यूटीशियन, तीन आरोपितों से पूछताछ जारी

सरोजनीनगर/लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के बंथरा में ब्यूटीशियन और उसकी चचेरी बहन से छेड़छाड़ के दौरान कार अनियंत्रित होकर एक मकान के चबूतरे से टकरा कर पलटी थी। कार के नीचे दबने से ब्यूटीशियन की मौत हुई। वहीं, घटना के बाद फरार हुए तीन आरोपियों को बंथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टरों के पैनल ने ब्यूटीशियन का पोस्टमार्टम किया था।

रिपोर्ट में मौत का कारण कार पलटने से लगी रीढ़ की हड्डी और शरीर पर में लगी चोट होना पाया गया। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर बंथरा अजय नारायण सिंह को शनिवार देर रात निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि तहरीर मिलने के बाद भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। बंथरा की जिम्मेदारी आईजीआरएस प्रभारी इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह को दी गयी है।

डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार देर रात रमदासपुर में कार पलटने से एक महिला की मौत हुई थी। पति ने पत्नी और साली से दुराचार का प्रयास और चाकू से हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए रजनीश उर्फ आदर्श, विकास और अजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस आधार पर चार डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में पता चला कि महिला के शरीर पर कई जगह गहरी चोट लगी। साथ ही रीढ़ की हड्डी में भी चोट पाई गई, जो मौत का कारण बनी। डॉक्टरों ने शरीर पर धारदार हथियार से वार किए जाने की बात को नकार दिया।

शुक्रवार को दर्ज किए गए मामले के आधार पर बंथरा पड़ियाना निवासी विकास, रजनीश उर्फ आदर्श और अजय को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुधांशु के तिलक समारोह में विकास की दोस्ती ब्यूटीशियन से हुई थी। गुरुवार रात को सुधांशु के मेहंदी का कार्यक्रम था। जिसमें ब्यूटीशियन और उसकी चचेरी बहन मेहंदी लगाने के लिए आई थी। देर रात ब्यूटीशियन ने घूमने की बात कही। जिसके बाद ब्यूटीशियन, उसकी चचेरी बहन के साथ विकास, अजय और रजनीश उर्फ आदर्श कार से निकले थे। कार अजय चला रहा था। रात करीब तीन बजे रमदासपुर के पास कार अनियंत्रित होकर एक मकान के चबूतरे से टकरा कर पलट गई। जिसके नीचे दबने से ब्यूटीशियन की मौत हुई थी।

ग्रामीणों ने कार के नीचे से निकाला था ब्यूटीशियन को

पुलिस ने ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद विकास, अजय और रजनीश भाग गए। उनके साथ ब्यूटीशियन की चचेरी बहन भी भाग रही थी। जिसे ग्रामीणों ने आवाज देकर रोका। फिर कार सीधी करने के बाद उसके नीचे दबी ब्यूटीशियन को बाहर निकाला था। सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने ब्यूटीशियन को मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

शुक्रवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव सरोजनीनगर स्थित घर लाया गया। रात हो जाने के कारण परिजन ने अंतिम संस्कार नहीं किया। हंगामे की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात की गयी थी। शनिवार को बेहसा स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।


यह भी पढ़ें:- Lucknow News : मेडिकल उपकरण का माल लेकर भुगतान के 7.63 लाख हड़पे

संबंधित समाचार