कासगंज: तमंचे की नोक पर जनसेवा केंद्र संचालक से नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 8.30 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सोरों जी, अमृत विचार। शनिवार की शाम ढलते ही सोरों में बड़ोदा बैंक का जनसेवा केंद्र बंद कर घर लौट रहे बाइक सवार संचालक से 8 लाख 30 हजार रुपये की लूट हुई है। लूट की घटना  को एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश तमंचा धारी लुटेरों ने अंजाम दिया है। लूट की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।

लूट की घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के बरकुला रोड पर मैदा फैक्ट्री के समीप की है। नगला खुर्द निवासी कालीचरण पुत्र प्यारे लाल सोरों में बड़ोदा बैंक का जनसेवा केंद्र चलाते हैं। वह शाम को अपने ममेरे भाई किशन पुत्र अमर सिंह के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। कालीचरण पर 8 लाख 30 हजार की नकदी से भरा बैग था, जबकि किशन पर लैपटॉप का बैग था‌ ।  मैदा फैक्ट्री के समीप बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरे आये, एक पर तमंचा था, दूसरे पर डंडा था। उसने कालीचरण के सिर में डंडा मार दिया। जिससे उनका सिर फूट गया, तभी लुटेरे दोनो बैग लूट कर भाग गए। 

वहीं लैपटॉप का बैग पेड़ के नीचे छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल जगदीश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।  उन्होंने जगह जगह बेरीकेडिंग कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि एक जनसेवा केंद्र,संचालक से लूट की जानकारी हुई है, पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जाएगी।

संबंधित समाचार