बलरामपुर: सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल
जरवा/बलरामपुर, अमृत विचार। जिले के स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौहतरकलां के निकट रविवार भोर एक सड़क हादसे में देवर -भाभी की मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि सड़क पर बने डिप के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में कटकुइयां गांव निवासी संजय (21 वर्ष), पुत्र प्रभुलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं उनकी भाभी सुनीता (25 वर्ष), पत्नी सियाराम को गंभीर हालत में सीएचसी तुलसीपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनीता को भी मृत घोषित कर दिया। सुनीता की दो बेटियां सुप्रिया (6 वर्ष) और संजना (1.5 वर्ष) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बलरामपुर रेफर कर दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे कटकुइयां गांव से आधा दर्जन लोग मेला देखने गए थे। वापस लौटते समय रविवार तड़के करीब 3 बजे यह हादसा हुआ। पीछे से आ रहे अन्य साथियों ने दुर्घटना देख तुरंत परिजनों को सूचना दी और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी तुलसीपुर पहुंचाया। थाना तुलसीपुर के उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
