जौनपुर: बेटे ने दिनदहाड़े पिता के सिर पर डंडे से मारकर की हत्या, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अर्धनिर्मित कमरे में शनिवार को दिनदहाड़े पुत्र द्वारा डंडे से सिर पर मारकर पिता की हत्या कर दी। पुलिस में रविवार को पुत्र अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सरंपतहा थाना क्षेत्र के डीह असहरफाबाद गांव निवासी प्रभाकर सिंह (65) पुत्र स्व. लाल साहब सिह का गांव में लखनऊ-बलिया राजमार्ग के किनारे चार-पांच अर्धनिर्मित कमरा है और ज्यादातर वहीं रहते थे।

आज शनिवार लगभग 11 बजे उनका लड़का अखिलेश सिंह उर्फ ओटू सिंह कमरे के भीतर आया और डंडे से सर परिवार कर अपने पिता की हत्या कर दी उन्होंने बताया कि जमीन बेचने और पैसे के लेन-देन को लेकर पुत्र ने पिता की हत्या की है। 

घटना के बाद क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान और फोरेंसिक पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिए। मृतक की पत्नी सावित्री मायके में थी, पति के मौत की खबर मिलते ही सावित्री करूण क्रन्दन करने लगी। बताया जाता है कि जमीन बेचने को लेकर भी आये दिन पिता-पुत्र में कुछ विवाद होता रहता था।

घटना के सम्बन्ध में पत्नी सावित्री सिंह द्वारा पति की हत्या के मामले में पुत्र के विरुद्ध तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर रविवार को पुत्र अखिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।  

संबंधित समाचार