बाराबंकी : छेड़छाड़ के विरोध पर पूरे परिवार की पिटाई, पुलिस ने नहीं सुनी, एसपी से शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : असन्द्रा थाना क्षेत्र में घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ का विरोध करना महिला को भारी पड़ गया। कुछ ही देर बाद वापस आए दबंगों ने दो बच्चों को जमीन पर पटक दिया, वहीं पूरे परिवार की जमकर पिटाई की गई। शिकायत के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर चिकित्सीय परीक्षण तक नहीं कराया।  

थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल की दोपहर वह घर पर अकेली थीं और उसके बच्चे बाहर खेल रहे थे। तभी संदीप कुमार जबरन घर में घुस आया और उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसने उन्हें जमीन पर पटक दिया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। महिला ने विरोध करते हुए किसी तरह खुद को छुड़ाने के बाद दरवाजा बंद कर लिया।

घटना से सहमी महिला ने चुप्पी साध ली, लेकिन इसी शाम को दूसरी घटना ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। जब महिला के पति आंधी-तूफान में गिरे टीन शेड को ठीक कर रहे थे, तभी संदीप कुमार, उसका भाई श्रवण कुमार, पिता अयोध्या प्रसाद और मां सुरसती एकराय होकर हथियारों से लैस होकर पहुंच गए। इन लोगों ने उसके पति पर हमला कर दिया और गला दबाकर मारने की कोशिश की। जब महिला और उनके बच्चे बीच-बचाव को दौड़े तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा।

बच्चों को जमीन पर पटक दिया गया। घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी गई, पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन आरोप है कि थाने भेजने के बावजूद पीड़िता और घायलों का मेडिकल कराया गया और न ही एफआईआर दर्ज की गई। महिला ने एसपी से शिकायत की तब जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें:- किसानों के लिए वरदान बनी रीपर बाइंडर मशीन : गेहूं की कटाई का काम हुआ आसान, समय और धन दोनों की हो रही बचत

संबंधित समाचार