स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड्स : बाराबंकी की महिला सिपाही डीजीपी के हाथों से सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : 15 महीने के भीतर 1524 प्रकरणों में अदालत से सजा दिला कर बाराबंकी को नंबर वन का दर्जा दिलाने पर महिला पुलिसकर्मी को एक बार फिर डीजीपी प्रशांत कुमार के हाथों सम्मान मिला। जिससे पुलिस महकमे में खुशी की लहर है। शनिवार को राजधानी लखनऊ में एक रेडियाे स्टेशन द्वारा आयोजित स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एक वर्ष में कर्तव्य पालन के दौरान साहसिक असाधारण कार्य, पुलिसिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बाराबंकी से मिशन ऑपरेशन कन्विक्शन की नायिका महिला हेड कांस्टेबल प्रतिमा द्विवेदी का चयन किया गया। चयनित प्रतिमा द्विवेदी को पुलिस महानिदेशक ने “स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड्स” से सम्मानित किया। यह अवार्ड प्रतिमा द्विवेदी के अथक परिश्रम सतत निगरानी व डिजिटल फॉलोअप के माध्यम से कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, टीम भावना और गम्भीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही को लेकर दिया गया।

प्रतिमा के प्रयासों से जुलाई 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच न्यायालय में विचाराधीन 1524 प्रकरणों में सजा दिलाई गई। जिससे बाराबंकी को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। कांस्टेबल प्रतिमा द्विवेदी को सराहनीय कार्य के लिए वर्ष 2024 में भी पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह “सिल्वर” से सम्मानित किया जा चुका है।

थाना स्तर पर ही फरियादी की समस्या निस्तारण का हो प्रयास

नवागत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पहली अपराध गोष्ठी में निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले फरियादी के साथ शालीन व्यवहार करने के साथ ही उसकी समस्या तत्काल निस्तारित करने का प्रयास हो। अपराधिक वारदातों में पुलिस घटनास्थल पहुंचने में देरी न करे।  

रविवार को पुलिस लाइन्स सभागार में अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत दिशा- निर्देश दिये। अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने समस्त थानों के माल निस्तारण के सम्बन्ध में की जा रही कार्रवाई, विवेचनाओं के निस्तारण कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की। कहा कि थाना प्रभारी गम्भीर अपराधों, महिला सम्बन्धी अपराध के घटित होने पर तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करें, एफआईआर का शत-प्रतिशत पंजीकरण हो और संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए। गौ तस्करी व अन्य अपराध चोरी, नकबजनी, लूट, हत्या व आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों तथा अन्य लम्बित शिकायत प्रार्थना पत्र का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए।

वेरीफिकेशन सम्बन्धित प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने, शातिर अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, भूमि विवाद के प्रकरणों को राजस्व विभाग से सामन्जस्य स्थापित कर मौके पर जाकर निस्तारित कराने को भी कहा गया। एसपी ने कहा कि किसी भी कार्यालय या थाने पर आने वाले आगुन्तकों के साथ अत्यन्त शालीनता का व्यवहार किया जाये तथा उसकी समस्याओं का निस्तारण थाने स्तर पर ही करने का प्रयास हो। एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में ही सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : छेड़छाड़ के विरोध पर पूरे परिवार की पिटाई, पुलिस ने नहीं सुनी, एसपी से शिकायत

संबंधित समाचार