सोनभद्र: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, दो सगे भाइयों की मौत, एक अन्य घायल
सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले में बभनी थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
थाना बभनी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कमलेश पाल ने बताया कि जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के नगवां गांव निवासी दो भाई जगदीश प्रसाद (30) एवं वीर बहादुर (25) तथा उनका मित्र रामकेश (27) रविवार की देर शाम एक बारात में शामिल होने के लिए एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बभनी जा रहे थे।
एसएचओ ने बताया कि बभनी चौना मार्ग पर घाघरा गांव के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिसके कारण जगदीश और वीर बहादुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया तथा घायल को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-कुशीनगर में रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, गैस कटर से काटकर निकाले गए शव
