संभल: बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म, फिर 35 हजार में बेचा
संभल, अमृत विचार: गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में एक 35 वर्षीय महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया । बाद में उसे 35 हजार रुपये में बेच दिया गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि राकेश निवासी ग्राम नाधा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं 3 अप्रैल को आवंला जनपद बरेली से एक विवाहिता महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आया। राकेश ने महिला को अपना नाम डॉ. विशाल बताकर धोखा दिया और कस्बा बबराला में पति-पत्नी बनकर एक मकान किराये पर ले लिया।
वहां महिला को घर के अंदर बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दिनांक 14 अप्रैल 2025 को राकेश ने हरवीर निवासी रसूलपुर थाना जरीफनगर, जनपद बदायूं के साथ मिलकर महिला को 35 हजार रुपये में ओमकार निवासी रसूलपुर को बेच दिया।
मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर किया गया। पीड़िता द्वारा तीनों अभियुक्तों की पहचान भी की गई।पूछताछ में यह बात सामने आई कि ओमकार ने शादी के लिए महिला की मांग की थी।
जिसके बाद हरवीर ने राकेश के साथ मिलकर साजिश को अंजाम दिया। राकेश अपने काम के सिलसिले में बरेली, मुरादाबाद और चंदौसी आया-जाया करता था। इसी दौरान उसकी नजर आवंला में भीख मांगकर जीवन यापन कर रही पीड़िता पर पड़ी। पहले उसे कुछ पैसे देकर भरोसे में लिया और फिर योजनाबद्ध तरीके से बहला-फुसलाकर बबराला लाया गया। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
